परंपरा को अंधी लाठी से पीटना कभी अच्छा नहीं होता न ही हितकर होता है लेकिन नयेपन का सीमांकन भी क्या इतना आसान है?
कौन सा शब्द नवगीत में प्रयोग नहीं हो, किन मिथकों का प्रयोग नहीं हो... यह व्यवहारिक रूप से इतना आसान भी नहीं है।
कविता की तमाम विधाओं की तरह से नवगीत भी एक काव्य-विधा है और बहुत सशक्त विधा है... इसलिए उसमें किन शब्दों का प्रयोग न हो, कौन से मिथक नहीं प्रयोग हों आदि आदि... रचनाकार पर निर्भर है कि वह अपने कथ्य को कितने वैज्ञानिक ढंग से और कितने कौशल से साध पाता है.
विचार करें...
-डा० जगदीश व्योम
5 मई 2023
No comments:
Post a Comment